फोटो-15 डालपीएच-7कैप्सन-ईद की खरीददारी करते लोगप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.रमजान समाप्ति की ओर है, मुसलिम धर्मावलंबियों का पर्व ईद करीब पहुंच चुका है. ईद पर्व को लेकर मेदिनीनगर के छोटी मसजिद रोड में बाजार सजा है. ईद की बाजार में सेवई लच्छा के अलावा इत्र, टोपी,जूता-चप्पल आदि की दुकाने लगायी गयी है. ईद के अवसर पर समानों की खरीददारी करने में लोग जुटे हैं. शहर के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों से भी आने वाले लोग ईद की बाजार में समान खरीदते देखे गये. समान खरीदने के लिए लोगों की भीड देखी गयी. बाजार में वाराणसी,गया,पटना का बना हुआ सेवई के अलावे हल्दीराम व दुधफेनी सेवई की बिक्री खुब हो रही है. दुकानदार ने बताया कि हल्दीराम का सेवई 240 रुपये तथा दुधफेनी सेवई 140 रूपये बिक रहा है. बाजार में दुधफेनी सेवई की मांग सबसे अधिक है. वैसे लोग अपनी पसंद व जरूरत के अनुसार सेवई की खरीददारी कर रहे हैं. 60 रूपये से लेकर 240 रूपये किलो तक सेवई बाजार में उपलब्ध है. गुडू जेनरल स्टोर के मालिक ने बताया कि 30 रूपये से 300 रूपये तक का इत्र व पांच रूपये से 50 रूपये तक का टोपी बाजार में उपलब्ध है. मैगनेट,मजमुआ,फिरदौस,मुसकंभर,आशीष, शमामा,व्हाईट मुश्क आदि इत्र की मांग अधिक है.
BREAKING NEWS
सज गया है ईद का बाजार
फोटो-15 डालपीएच-7कैप्सन-ईद की खरीददारी करते लोगप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.रमजान समाप्ति की ओर है, मुसलिम धर्मावलंबियों का पर्व ईद करीब पहुंच चुका है. ईद पर्व को लेकर मेदिनीनगर के छोटी मसजिद रोड में बाजार सजा है. ईद की बाजार में सेवई लच्छा के अलावा इत्र, टोपी,जूता-चप्पल आदि की दुकाने लगायी गयी है. ईद के अवसर पर समानों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement