10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रताड़ना का आरोप, इनकार

विश्रामपुर (पलामू). रेहला थाना क्षेत्र के सुलुमदाग गांव के मुंद्रिका यादव उर्फ मुलायम सिंह यादव ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. मुलायम सिंह का प्राथमिक उपचार विश्रामपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ. बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है. मुलायम सिंह ने आरोप लगाया है कि रेहला के थाना […]

विश्रामपुर (पलामू). रेहला थाना क्षेत्र के सुलुमदाग गांव के मुंद्रिका यादव उर्फ मुलायम सिंह यादव ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. मुलायम सिंह का प्राथमिक उपचार विश्रामपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ. बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है. मुलायम सिंह ने आरोप लगाया है कि रेहला के थाना प्रभारी सुभाष सिंह के प्रताड़ना से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. क्योंकि थानेदार द्वारा अकारण उन्हें परेशान किया जा रहा है.

मुलायम सिंह यादव पूर्व में नक्सली संगठन से जुड़ा रहा है. लेकिन नक्सली संगठन से नाता तोड़ने के बाद उसने विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था. उसने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले सुलुमदाग के स्कूल के टंकी में गिरने से एक बच्चे की मौत हुई थी. इस विद्यालय के संयोजिका उनकी बहू किरण देवी है, लेकिन थानेदार द्वारा इस मामले में उन्हें भी आरोपी बना दिया गया है.

थाना बुला कर धमकी भी दी गयी थी. इधर इस मामले में रेहला थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह यादव कार्रवाई से बचने के लिए इस तरह का झूठा आरोप लगा रहा है. सुलुमदाग में जो घटना हुई थी, उसमें एक बच्चे की जान गयी थी, इस मामले में मुलायम सिंह भी आरोपी है. पूर्व का भी इनका आपराधिक इतिहास रहा है. कभी भी उनके द्वारा प्रताडि़त नहीं किया गया है. वह झूठा आरोप लगा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें