21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहृत लड़की बरामद, आरोपी गिरफतार

मामला : चैनपुर की छात्रा का अपहरण कारांची के अरगोड़ा के इलाही नगर से हुई बरामदगीचार जुलाई को हुआ था अपहरणचैनपुर(पलामू). चार जुलाई को चैनपुर की एक छात्रा का अपहरण हुआ था. वह कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी. इसी दौरान गांव के ही कमाल खां के पुत्र उमरसाद अंसारी ने उसका अपहरण […]

मामला : चैनपुर की छात्रा का अपहरण कारांची के अरगोड़ा के इलाही नगर से हुई बरामदगीचार जुलाई को हुआ था अपहरणचैनपुर(पलामू). चार जुलाई को चैनपुर की एक छात्रा का अपहरण हुआ था. वह कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी. इसी दौरान गांव के ही कमाल खां के पुत्र उमरसाद अंसारी ने उसका अपहरण कर लिया था. आरोप है कि इस षडयंत्र में उमरसाद का परिवार के सदस्य भी शामिल थे. इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था. इस सवाल को लेकर स्थानीय लोगों ने थाना का भी घेराव किया था. इधर इस मामले में पुलिस भी सक्रिय थी. सोमवार की रात रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के इलाही नगर से अपहृत लड़की को बरामद किया गया, वहीं आरोपी भी था. उसकी भी गिरफ्तारी कर ली गयी. इस संबंध में चैनपुर थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय ने बताया कि अपहृत लड़की को अरगोड़ा के इलाहीनगर में कलाम खां के घर छुपा कर रखा गया था. मामले के उदभेदन के लिए अवर निरीक्षक अर्जुन गोप के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था, जिसने छापामारी कर रांची पुलिस के सहयोग अपहृत छात्रा को बरामद किया. इस मामले की छानबीन की जा रही है. मालूम हो कि इस मामले में अपहृत लड़की के पिता ने उमरसाद अंसारी के साथ- साथ उसके पिता कमाल खां, मां शैरून बीबी, मुखशाद खां, मुन्ना खां, सलीम खां को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने कमाल खां को हिरासत में भी लिया था. श्री मालवीय ने बताया कि पूरे मामले की गहनता के साथ छानबीन की जा रही है. लड़की का बयान दर्ज कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें