पाटन. पाटन प्रखंड के लोइंगा पंचायत के जागोडीह में सोमवार को पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता लोइंगा पंचायत के मुखिया दिलीप यादव व संचालन नावाखास के मुखिया चंद्रदेव सिंह ने किया. बैठक में एक दर्जन गांव के सैकड़ों लोग मौजूद थे.
बैठक में लक्ष्मण उपाध्याय व सुग्रीव यादव के बीच वर्षों से चल रहे जमीन विवाद को सुलझाया गया. मालूम हो कि लक्ष्मण उपाध्याय के कब्जे की जमीन को सुग्रीव यादव ने वर्ष 2004-05 में स्वयं व अपने भाइयों के नाम बंदोबस्त करा लिया था. उसके बाद से इस जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए लक्ष्मण उपाध्याय ने पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों की बैठक बुलायी थी.
बैठक में जमीन पर लक्ष्मण उपाध्याय का कब्जा को सही ठहराया गया. बैठक में तय किया गया कि बंदोबस्त कराने में जो खर्च हुआ है, लक्ष्मण उपाध्याय उसका वहन करेंगे और सुग्रीव यादव व उनके भाई वगैरह उस जमीन की रजिस्ट्री लक्ष्मण उपाध्याय के नाम करेंगे. बैठक में सगुना मुखिया अखिलेश पांडेय, किशुनपुर मुखिया धीरेंद्र नारायण उपाध्याय, महुलिया मुखिया अर्जुन भुइयां, लोइंगा पंसस पचु राम, उप मुखिया भगमनिया देवी, वार्ड सदस्य विद्यासोनी देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.