पोलपोल : मेदिनीनगर–रांची मार्ग पर हिसरा पोखराहा नहर पुल के पास बस व जाइलो की टक्कर हो गयी. जाइलो पर सेवानिवृत्त डीडीसी अवधेश कुमार सिंह व उनका चालक था. घटना में दोनों की मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार मेदिनीनगर से रांची जाने वाली कृष्णा रथ से हिसरा पोखराहा पुल के पास आमने–सामने की टक्कर हो गयी. बताया गया कि अवधेश कुमार सिंह बिहार के रोहतास जिले के दरीहट गांव के रहने वाले थे. कोडरमा में वह डीडीसी के पद पर कार्य कर चुके हैं. हाल में ही वह सेवानिवृत्त हुए थे. उसके बाद वह वापस घर लौट रहे थे.
इसी दौरान घटना हुई. घटना की जानकारी मिलने के बाद सतबरवा ओपी प्रभारी जेके आजाद घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ओपी प्रभारी श्री आजाद ने बताया कि परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है. पुलिस ने कृष्णा रथ यात्री बस को जब्त कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.