सतबरवा : पूर्व डीजीपी सह भाजपा नेता बीडी राम ने सतबरवा प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए भाजपा बूथस्तर तक काम कर रही है. बूथ कमेटी को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनाये जाने पर जनता में उत्साह देखा जा रहा है. लोग जोश में है, आने वाले समय में निश्चित रूप से नरेंद्र मोदी देश की कमान संभालेंगे. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि प्रसाद, सुरेश प्रसाद,रमेश प्रसाद, युवा मोरचा के आशुतोष सोनी, मनोज कुमार, बैजनाथ प्रसाद, मनीष प्रसाद, प्रभु प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.