Advertisement
जैप के जवान ने व्यवसायी को पीटा
लेस्लीगंज (पलामू) : लेस्लीगंज के व्यवसायी योगेंद्र लाल की जैप आठ के एक जवान कुं दन सिंह ने पिटाई कर दी. इस संबंध में व्यवसायियों ने जैप के पुलिस उपाधीक्षक से जवान की शिकायत की है. डीएसपी ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है. पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स के लेस्लीगंज […]
लेस्लीगंज (पलामू) : लेस्लीगंज के व्यवसायी योगेंद्र लाल की जैप आठ के एक जवान कुं दन सिंह ने पिटाई कर दी. इस संबंध में व्यवसायियों ने जैप के पुलिस उपाधीक्षक से जवान की शिकायत की है. डीएसपी ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.
पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स के लेस्लीगंज इकाई के अध्यक्ष छोटेलाल सोनी ने कहा है कि यदि जवान के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो इस मामले को लेकर आंदोलन किया जायेगा. जानकारी के अनुसार योगेंद्र लाल लेस्लीगंज में किराना का दुकान चलाता है. जैप आठ में जो मेंस चलता है, उसमें किराना के सामान की सप्लाई योगेंद्र लाल ही करते हैं. शुक्रवार को दिन के करीब 11.30 बजे वह मेंस में जा रहा था, इसी दौरान जवान कुंदन सिंह ने टोका. योगेंद्र लाल ने पूरे मामले की जानकारी भी दी, अपना परिचय भी दिया. इसके बाद भी जवान ने उसे पीट दिया. डीएसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement