लेस्लीगंज में मना शहादत दिवसलेस्लीगंज(पलामू). मंगलवार को शहीद युगंबर दीक्षित का 16 वां शहादत दिवस मनाया गया. इसे लेकर प्रखंड के जगतपुरवा मोड़ पर समारोह का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि पांकी विधायक विदेश सिंह ने शहीद युगंबर दीक्षित की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. विधायक श्री सिंह ने कहा कि सीमा पर तैनात जवान जान की बाजी लगा कर देश की रक्षा करते हैं. अपने कर्तव्य के निर्वहन के दौरान कई जवान शहीद हो जाते हैं. ऐसे में सभी लोगों का यह दायित्व बनता है कि जिन्होंने देश के लिए अपनी जान कुरबान की उनके लिए सोचें. पर देखा जाता है कि केवल शहीद दिवस के दिन ही हम माला चढ़ा कर अपना कर्तव्य समझ लेते हैं. इस भावना का परित्याग करना जरूरी है. जो भी जवान शहीद हुए हैं, उनके परिजनों को भी अपेक्षित मान-सम्मान मिलना चाहिए. सरकार को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए, लेकिन अफसोस की बात यह है कि शहीद युगंबर दीक्षित के परिजनों को जो भरोसा दिलाया गया था, उसके अनुरूप सरकार ने काम नहीं किया. आज भी शहीद का गांव उपेक्षित हैं और परिजन परेशान है. मौके पर रेहला के लोक गीत गायक सुरेश दीक्षित व अन्य कलाकारों ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया. मौके पर जिला परिषद सदस्य निर्मला कुमारी, उप प्रमुख चंचला तिवारी, पंसस नीरा देवी, नंदकिशोर सिंह, रामप्रकाश तिवारी, सुनील कुशवाहा, रविंद्र तिवारी, अब्दुल कलाम आदि मौजूद थे.
ओके……शहीदों के परिजनों को मिले सम्मान : विदेश
लेस्लीगंज में मना शहादत दिवसलेस्लीगंज(पलामू). मंगलवार को शहीद युगंबर दीक्षित का 16 वां शहादत दिवस मनाया गया. इसे लेकर प्रखंड के जगतपुरवा मोड़ पर समारोह का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि पांकी विधायक विदेश सिंह ने शहीद युगंबर दीक्षित की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. विधायक श्री सिंह ने कहा कि सीमा पर तैनात जवान जान की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement