14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौधरोपण के प्रति जागरूकता जरूरी

हरिहरगंज(पलामू). विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर व चेकनाका के परिसर में पौधरोपण किया गया. छतरपुर के वन क्षेत्र पदाधिकारी अमरनाथ सिंह, चिकित्सा प्रभारी डॉ गोपाल प्रसाद व वनपाल प्रमोद पांडेय ने संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर रेंजर श्री सिंह ने कहा कि पौधरोपण के […]

हरिहरगंज(पलामू). विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर व चेकनाका के परिसर में पौधरोपण किया गया. छतरपुर के वन क्षेत्र पदाधिकारी अमरनाथ सिंह, चिकित्सा प्रभारी डॉ गोपाल प्रसाद व वनपाल प्रमोद पांडेय ने संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर रेंजर श्री सिंह ने कहा कि पौधरोपण के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है,क्योंकि धरती पर हरियाली रहे, इसके लिए पौधरोपण जरूरी है. लोगों को यह समझना होगा कि पेड रहेगा तभी जीवन रहेगा. इसलिए आज अधिक से अधिक पौधे लगाने की जरूरत है, ताकि पर्यावरण को संतुलित रखा जा सके. मौके पर कुलदीप राम, वनरक्षी कुलदीप प्रसाद, डॉ शकील अहमद, अनिल राम, राजेश कुमार, वन समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार, रामाशीष यादव, नंदू उरांव, रामाधार मेहता, नकुल राम सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें