बारियातू : बारियातू प्रखंड अंतर्गत फुलसू ग्राम निवासी दीना गंझू (50) की मौत भौंरो के काटने से हो गयी. जानकारी के अनुसार दीना गंझू भैंस चराने जंगल गया था, जहां भौंरो ने उसे काट लिया.
उसे घायल अवस्था में बालूमाथ अस्पताल लाया गया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रिम्स ले जाया गया. इलाज के दौरान रिम्स में ही उसकी मौत हो गयी. अंतिम संस्कार गांव में किया गया. फुलसू पंचायत के मुखिया अजरुन उरांव ने मृतक के परिवार को दो हजार रुपये सहायता राशि दी.
झाविमो की बैठक : केतार (गढ़वा) : झारखंड विकास मोरचा की बैठक गोपाल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में हुई. इसमें लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रत्येक पंचायत के लिए पांच प्रभारी नियुक्त किये गये. इसके अलावा 25 सदस्यीय बूथ कमेटी का भी गठन किया गया. इस मौके पर महेंद्र पाल, बसंत उरांव सहित कई लोग उपस्थित थे.