23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानेदार के तबादले के विरोध में रोड जाम

चैनपुर(पलामू). चैनपुर के थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय का स्थानांतरण हो गया है. स्थानांतरण की खबर मिलने के बाद स्थानीय नागरिकों ने उनके तबादले पर रोक लगाने की मांग को लेकर लगभग दो घंटे तक रोड जाम किया. रोड जाम चैनपुर-नेउरा मार्ग पर पूरणचंद्र चौक के पास किया गया. इसमें शामिल लोगों का कहना था […]

चैनपुर(पलामू). चैनपुर के थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय का स्थानांतरण हो गया है. स्थानांतरण की खबर मिलने के बाद स्थानीय नागरिकों ने उनके तबादले पर रोक लगाने की मांग को लेकर लगभग दो घंटे तक रोड जाम किया. रोड जाम चैनपुर-नेउरा मार्ग पर पूरणचंद्र चौक के पास किया गया.

इसमें शामिल लोगों का कहना था कि थाना प्रभारी के रूप में श्री मालवीय ने चैनपुर थाना क्षेत्र में कई उल्लेखनीय काम किया है. उनके सफल नेतृत्व के कारण पुलिस के प्रति आमजनों में विश्वास का भाव पैदा हुआ. थाना से गरीबों को न्याय मिल रहा था. ऐसे में समय से पूर्व उनका तबादला किया गया है. जो गलत है. इस तरह के पदाधिकारियों का कार्यकाल पूरा होना चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं हो पाता. आंदोलनकारी इस बात को लेकर अड़े थे कि जल्द ही इस मामले का निष्पादन हो.

जाम की सूचना मिलने के बाद चैनपुर थाना के अवर निरीक्षक बेंजामीन पूर्ति और एएसआइ शंभु प्रसाद शर्मा जामस्थल पर पहुंचे. उनलोगों ने रोड जाम कर रहे लोगों से कहा कि आमजनों की भावना से पलामू के पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल को अवगत करा दिया गया है. एसपी श्री पटेल ने इस मामले में यथासंभव कार्रवाई का भरोसा दिया है. आश्वासन से संतुष्ट होकर लोगों ने जाम हटा लिया. जाम में दिनेश कमलापुरी, निरंजन कमलापुरी, सरफराज आलम, अजमल खां, अखिलेश कमलापुरी, रूपेश कुमार, सुनील कुमार, जमीरूद्दीन अंसारी, सोनू गुप्ता, अनिल कश्यप, वेदप्रकाश आर्य, दीनानाथ गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें