हरिहरगंज(पलामू). कृषि महोत्सव रथ शुक्रवार को हरिहरगंज पहुंचा. बीडीओ प्रभाकर ओझा ने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में भ्रमण के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसानों को जागरूक करने के उद्देेश्य से काम किया जा रहा है.
इस रथ के माध्यम से सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ मिट्टी की जांच, जल प्रबंधन, बीज उपचार, मछली पालन, पशु का टीकाकरण आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है. कृषि वैज्ञानिक डॉ कुमारी सुनिता कमल ने कहा कि प्रखंड के हर कस्बे रथ जायेगा और किसानों को जागरूक करने का काम करेगा.
उन्होंने वैज्ञानिक तरीके से खेती करने पर बल दिया. मौके पर मुखिया उमेश साव, अरविंद पासवान, जगमोहन, ब्रजेश पांडेय, बीटीएम संजय कुमार, प्रवीण राज, एटीएम अर्चना कुमारी, उद्यान्न मित्र कांति देवी सहित कई लोग मौजूद थे.