21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…..फैक्टरी के लिए पहल जारी : सांसद

सांसद ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कीहुसैनाबाद (पलामू). पलामू सांसद वीडी राम ने हुसैनाबाद स्थित महावीर जी भवन हॉल में कार्यकर्ताओं व शहर वासियों के के साथ बैठक की. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नागेंद्र उपाध्याय ने की. कार्यक्रम में लोगों ने सांसद का स्वागत किया. युवा व्यवसायी सचिन आनंद ने जपला को जिला बनाने, […]

सांसद ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कीहुसैनाबाद (पलामू). पलामू सांसद वीडी राम ने हुसैनाबाद स्थित महावीर जी भवन हॉल में कार्यकर्ताओं व शहर वासियों के के साथ बैठक की. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नागेंद्र उपाध्याय ने की. कार्यक्रम में लोगों ने सांसद का स्वागत किया. युवा व्यवसायी सचिन आनंद ने जपला को जिला बनाने, शहर फीडर अलग करने, रेल व्यवस्था, वोकेशनल स्कूल, महिला कॉलेज, व्यवसायियों की सुरक्षा, जपला सीमेंट फैक्टरी आदि समस्या की ओर सांसद का ध्यान आकृष्ट कराया. सांसद वीडी राम ने उक्त दिशा में सार्थक पहल का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जपला सीमेंट फैक्टरी खुलवाने की दिशा में सार्थक पहल की जा रही है. लेकिन कंपनी के प्रबंधक के नकारात्मक रवैया के कारण परिणाम सामने नहीं आ रहा है. शीघ्र ही इस दिशा में नतीजा सामने आयेगी. उन्होंने ने जपला फीडर को अलग करने के लिए शीघ्र कार्रवाई की बात कही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृृत्व में देश का नाम विश्व का पटल बढ़ा है. मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ललन कुमार सिंह, राम प्रवेश सिंह, प्रेमतोष कुमार सिंह, वार्ड पार्षद पवन कुमार अग्रवाल, राजेंद्र पाल, गौतम पटेल, अखिलेश्वर मेहता, राजेश कर्ण, संतोष सिंह, जेके पासवान, राकेश तिवारी, अमरेंद्र अग्रवाल समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें