लेस्लीगंज में मना उर्सलेस्लीगंज. लेस्लीगंज थाना के बगल में स्थित हजरत अंजान शाहदाता रहमतुल्लाह अल्लहै (बुढुआ बाबा) के मजार पर 80 वां उर्स का आयोजन किया गया. इसकी शुुरुआत कुरानख्वानी व चादरपोशी के साथ की गयी. इस मौके पर कव्वाली का आयोजन किया गया. पांकी विधायक विदेश सिंह और आयोजक अंजुमन मिल्लत-ए-इसलामिया कमेटी की ओर से बाबा के मजार पर चादरपोशी की गयी. क व्वाली का उदघाटन विधायक श्री सिंह ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि लेस्लीगंज ऐतिहासिक स्थली है और यह हिंदू-मुसलिम एकता में बनी आपसी सौहार्द्र के लिए भी जाना जाता है. यही कारण है कि बुढवा बाबा के मजार के ठीक बगल में विशाल महावीर मंदिर भी स्थित है. इससे प्रतीत होता है कि दोनों संप्रदाय के लोग मिलजुल कर रहते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मजार शरीफ परिसर के विकास के लिए विधायक मद से गेट का निर्माण करायेंगे. कव्वाली कार्यक्रम में अरशद वाहब शाबरी और हरीब चिश्ती ने एक से बढ़ कर एक क व्वाली कार्यक्रम पेश किया. मौके पर बीडीओ रविंद्र कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर इंद्रासन्न चौधरी, थाना प्रभारी निरंजन उरांव, बीपीओ रणधीर कुमार सहित कमेटी के चंगेज खां, इश्तेखार खां सहित कई लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
आपसी सौहार्द्र का प्रतीक है लेस्लीगंज : विदेेश
लेस्लीगंज में मना उर्सलेस्लीगंज. लेस्लीगंज थाना के बगल में स्थित हजरत अंजान शाहदाता रहमतुल्लाह अल्लहै (बुढुआ बाबा) के मजार पर 80 वां उर्स का आयोजन किया गया. इसकी शुुरुआत कुरानख्वानी व चादरपोशी के साथ की गयी. इस मौके पर कव्वाली का आयोजन किया गया. पांकी विधायक विदेश सिंह और आयोजक अंजुमन मिल्लत-ए-इसलामिया कमेटी की ओर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement