मुखिया संघ के अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में
हरिहरगंज (पलामू) : हरिहरगंज प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष सह झारखंड मुक्ति मोरचा के नेता उमेश साव की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को हरिहरगंज बंद रहा. सुबह से दोपहर 12 बजे तक व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद रखी.
चेंबर ऑफ कॉमर्स की हरिहरगंज इकाई ने भी बंद का समर्थन किया. व्यवसायियों की मांग है कि मुखिया संघ के अध्यक्ष को अविलंब रिहा किया जाये, उन्हें बेवजह फंसाया गया है.
क्या है मामला
शनिवार को एएसपी पी मुरुगन ने सूचना के आधार पर कालाबाजारी के लिए पिकअप वैन से ले जाये जा रहे चावल को एनएच-98 पर ढाब के पास पकड़ा था. पिकअप वैन को चालक सहित जब्त कर लिया था. चालक सुनील राम के बयान के आधार पर सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
जिसमें मुखिया संघ के अध्यक्ष उमेश साव का भी नाम शामिल है. एएसआइ लालबाबू भट्ट के नेतृत्व में पुलिस ने उमेश साव को सोमवार को पुरानी बस स्टैंड के समीप से गिरफ्तार कर लिया.
षडयंत्र कर फंसाया गया : जिला मुखिया संघ
मेदिनीनगर . जिला मुखिया संघ ने हरिहरगंज प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह व्यवसायी उमेश साव की गिरफ्तारी की निंदा की है. संघ के अध्यक्ष अनुज कुमार त्रिपाठी, प्रवक्ता अभय कुमार, महासचिव सुदामा पासवान ने कहा कि उमेश साव को साजिश के तहत फंसाया गया है.
उनके बढ़ते सामाजिक व राजनीतिक प्रभाव के कारण कुछ लोगों ने उनके खिलाफ षडयंत्र किया है. प्रशासन के दबाव में वाहन चालक ने मुखिया का नाम लिया है. जिला मुखिया संघ पलामू एसपी से मामले की जांच करायेगा, ताकि बेगुनाह पंचायत प्रतिनिधि पर कार्रवाई न हो सके.