14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लू का प्रकोप, कई पीडि़त

हुसैनाबाद (पलामू). क्षेत्र में बीते पांच दिन से भीषण गरमी व लू का प्रकोप है. तापमान चरम पर है. इस स्थिति में लोग काफी परेशान है. जबकि दर्जनों लोग लू के चपेट में आ गये हैं. जानकारी के अनुसार अब तक महेंद्र प्रसाद (नोनिया बिगहा), सीताराम (सड़ेया), कलावती देवी (जपला), तरन्नुम खातून (झाझा गोदाम ), […]

हुसैनाबाद (पलामू). क्षेत्र में बीते पांच दिन से भीषण गरमी व लू का प्रकोप है. तापमान चरम पर है. इस स्थिति में लोग काफी परेशान है. जबकि दर्जनों लोग लू के चपेट में आ गये हैं. जानकारी के अनुसार अब तक महेंद्र प्रसाद (नोनिया बिगहा), सीताराम (सड़ेया), कलावती देवी (जपला), तरन्नुम खातून (झाझा गोदाम ), फुलकुमारी देवी (नहर मोड ), संतोष कुमार (जमुआ ), प्रेम कुमार (पतरा), गणेश राम (माधे) समेत दर्जनों लोग लू की चपेट में आ चुके हैं. सभी का इलाज हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किया गया.सावधानी बरतें : डॉ एस के रवि इस संबंध में स्वास्थ्य उपाधीक्षक डॉ. एस के रवि ने कहा की स्वास्थ्य विभाग इसके लिए पूरी तरह तैयार है. लेकिन लू से बचने के लिए सतर्कता जरूरी है. उन्होंने कहा की लू से बचने के लिए नींबू पानी का सेवन जरूरी है. तेज धूप में हाथ मुंह ढक कर ही बाहर निकले. परेशानी के बाद अविलंब अनुमंडलीय स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच कर इलाज करायंे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें