हुसैनाबाद. जपला-छतरपुर मार्ग पर कचरा मोड के पास बाइक व साइकिल में सीधी टक्कर हुई. घटना बुधवार की दोपहर की है. इस घटना में चार लोग घायल हो गये. बाइक सवार कामगारपुर के विमल राम व आशीष कुमार तथा साइकिल सवार तुलसीखांड़ निवासी प्रमोद रजवार व उसकी पत्नी प्रमिला देवी घायल हो गयी.
सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. युवक ने आत्महत्या की हुसैनाबाद. हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के माधे कचहरी निवासी 40 वर्षीय विनोद रजवार जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया. बताया जाता है कि घरेलू विवाद में उसने ऐसा कदम उठाया. उसके परिजन उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ला रहे थे.
लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया. अंडा व फल वितरण हुसैनाबाद. सरकार के निर्देशानुसार राजकीय मध्य विद्यालय संडा में विद्यार्थियों को बुधवार को अंडा व फल दिया गया. मध्याह्न भोजन योजना के तहत 201 विद्यार्थियों को अंडा व फल मिला. कार्यक्रम का उदघाटन जिला परिषद सदस्य मदन पासवान ने की. मौके पर मुखिया रीता देवी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक जीतेंद्र कुमार, विनय पासवान, सोनल, धनेश आदि मौजूद थे.