मामला : रेड़मा के लकड़ी डिपो में लगी आगप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन ने रेड़मा के लकड़ी डिपो में लगी आग की घटना को लेकर जांच का आदेश दिया है. जांच सदर एसडीओ सुरेंद्र कुमार वर्मा करेंगे. डीसी श्री निवासन ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी. डीसी ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति को कैसे रोका जा सके, इस पहलू पर भी विचार किया जा रहा है. सभी बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी गयी है. बम-पटाखे के प्रयोग पर लग सकती है रोकडीसी के श्रीनिवासन ने कहा कि ऐसी सूचना भी मिल रही है कि बारात में छोड़े गये पटाखे की चिंगारी से डिपो में आग लगी है. यदि जांच में यह सही पाया गया, तो गरमी के मौसम में शादी विवाह के दौरान बम-पटाखे के प्रयोग पर रोक लगाया जा सकता है. रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में कोई निर्णय लिया जायेगा.थाना में खड़ा रहेगा दमकलउपायुक्त के श्रीनिवासन ने कहा कि शहर थाना में एक दमकल खड़ा रहेगा. इस संबंध में संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया है. मालूम हो कि मंगलवार को इस मामले को लेकर पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आनंद शंकर ने उपायुक्त के समक्ष यह मांग रखी थी. कहा था कि बैरिया से दमकल के आने में काफी विलंब होता है, जिसके कारण नुकसान काफी हो जाता है. गौरतलब है कि रविवार की रात रेड़मा के तीन लकड़ी डिपो में आग लगी थी, इससे करीब 50 लाख का नुकसान हुआ है. भूपेंद्र सिंह होरा, दशरथ सिंह व रामदुलार सिंह का डिपो जल गया है. इस मामले में जांच शुरू हो गयी है.
डीसी ने आगजनी कांड का दिया जांच का निर्देश(सिंग्ल कॉलम फोटो डीसी का)
मामला : रेड़मा के लकड़ी डिपो में लगी आगप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन ने रेड़मा के लकड़ी डिपो में लगी आग की घटना को लेकर जांच का आदेश दिया है. जांच सदर एसडीओ सुरेंद्र कुमार वर्मा करेंगे. डीसी श्री निवासन ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement