10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत आज, तैयारी पूरी

मेदिनीनगर. व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया गया है. इस संबंध में प्राधिकार के सचिव उत्तम आनंद ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का उदघाटन प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष केके श्रीवास्तव करेंगे. इसे लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. […]

मेदिनीनगर. व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया गया है. इस संबंध में प्राधिकार के सचिव उत्तम आनंद ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का उदघाटन प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष केके श्रीवास्तव करेंगे. इसे लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उदघाटन के बाद सुबह 8.45-12.00 बजे तक राष्ट्रीय लोक अदालत की कार्रवाई चलेगी. वादों के निबटारे के लिए तीन पीठों का गठन किया गया है. प्रथम पीठ एमएसीटी के वादों के निबटारे के लिए गठित की गयी है, जिसमें जिला जज प्रथम जीके दुबे, सप्तम रघुवर दयाल, सीनियर सिविल जज नंबर दो-संजय कुमार उपाध्याय, अधिवक्ता प्रकाश रंजन, दूसरे पीठ में बीमा दावे के साथ प्रिलिटीगेशन के मामले में जिला जज पांच जीतेंद्र प्रसाद सिंह, चार मोहम्मद नसीरुद्दीन, सिविल जज नंबर एक ब्रजकिशोर पांडेय, अधिवक्ता वीणा मिश्रा शामिल हैं. तीसरे पीठ में स्पेशल बेंच का गठन किया गया है. स्पेशल बेंच में रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी विमलेश कुमार सहाय, जेएम प्रथम श्रेणी राजीव त्रिपाठी, मनोरंजन कुमार शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें