चैनपुर(पलामू). भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी को निशाने पर लिया है. कहा है कि आज श्री त्रिपाठी राज्य सरकार की आलोचना कर रहे हैं. राज्य में रघुवर दास के नेतृत्व में सरकार बने चार माह ही हुए हैं. जनता के हित में सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है. लेकिन सरकार के काम-काज पर सवाल उठाने से पहले श्री त्रिपाठी को यह बताना चाहिए कि जब वह सरकार में थे इलाके के विकास के लिए क्या किया. पानी की समस्या क्या चार माह पहले से है या पूर्व से भी है. पांच साल विधायक रहने के बाद इस समस्या को दूर करने की दिशा में उनके द्वारा क्या प्रयत्न किया गया. इलाका सुखाड़ प्रभावित था, तो उस समय सत्ता में रहते किसानों के लिए क्या किया. आज जब बेहतर कार्य हो रहे हैं तो जनता को भरमाने के लिए श्री त्रिपाठी अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. पर इससे कोई लाभ होने वाला नहीं है. जनता हकीकत समझ रही है. जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने अवसाने और भडगांवा गांव का दौरा किया. अवसाने में अभय चौधरी के परिजनों से मिले. अभय चौधरी हैदराबाद में काम करता था. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी है. जबकि भडगांवा के चटीपार में नंददेव मांझी के परिजनों से मिले. नंददेव की मौत बीमारी के कारण हो गयी. प्रभावित परिवारों को उन्होंने सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया. मौके पर पार्टी के महामंत्री विजय ओझा, मुंशी प्रसाद, सरफुद्दीन अंसारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पहले अपने कार्यकाल का हिसाब दें त्रिपाठी : मनोज
चैनपुर(पलामू). भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी को निशाने पर लिया है. कहा है कि आज श्री त्रिपाठी राज्य सरकार की आलोचना कर रहे हैं. राज्य में रघुवर दास के नेतृत्व में सरकार बने चार माह ही हुए हैं. जनता के हित में सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement