7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खडाड जलाशय योजना का डीपीआर तैयार: विधायक

प्रतिनिधि:नौडीहा:पलामूराज्य सरकार के मुख्य सचेतक सह विधायक राधाकृष्ण किशोर ने नौडीहा प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने ग्रामीणों से मिल कर उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने बताया कि खडाड जलाशय योजना का डीपीआर तैयार कर लिया गया है, जल्द ही इसका काम शुरू होगा, वहीं महीपता जलाशय का भी डीपीआर तैयार […]

प्रतिनिधि:नौडीहा:पलामूराज्य सरकार के मुख्य सचेतक सह विधायक राधाकृष्ण किशोर ने नौडीहा प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने ग्रामीणों से मिल कर उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने बताया कि खडाड जलाशय योजना का डीपीआर तैयार कर लिया गया है, जल्द ही इसका काम शुरू होगा, वहीं महीपता जलाशय का भी डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि नौडीहा प्रखंड के मडवा से नासो,नासो से रजहा होते हुए राजाबांध,छतरपुर-डुमरिया मेनरोड मुख्य पथ से नीमा, बिचलाडीह होते हुए छतरपुर प्रखंड के महीपता गांव तक राज्य संपोषित योजना के तहत सडक कालीकरण का कार्य कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि इलाके के विकास के लिए वह प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने पूर्व में भी विकास करने का प्रयास किया था, लेकिन उनके चुनाव हारने के बाद स्थिति बिगड़ गयी थी, लेकिन अब इस क्षेत्र का कायाकल्प होने का अवसर आ गया है. कुछ ही समय के बाद इलाके में विकास की किरण दिखायी देने लगेगी. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि समस्याएं कईं हैं, लेकिन वे वैसी समस्याओं को शीघ्र दूर करेंगे, जिन्हें ग्रामीणों के द्वारा मांग की जा रही है. उन्होंने लोगों से योजनाओं को चयन कर उन्हें अवगत कराने की भी बात कही. मौके पर संतोष पाठक,काशी प्रसाद गुप्ता,मुन्ना श्रीवास्तव,बजरंगी प्रसाद सहित कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें