मेदिनीनगर : मैट्रिक की परीक्षा में सदर प्रखंड के चियांकी के राजेश्वर उरांव का पुत्र सूर्य प्रकाश कुजूर राज्य में नौवां स्थान लाया है. वह नेतरहाट का छात्र है. उसने कहा कि परीक्षा देने के बाद उसे जो उम्मीद था, उसके अनुरूप उसका परीक्षाफल नहीं आया है.
भविष्य की क्या योजना है,इसके बारे में पूछने पर उसने बताया कि वह आगे इंजीनियर बनेगा. लेकिन वह नौकरी करने के बजाय राजनीति में जाना पसंद करेगा. उसने कहा कि आज राजनीति में पढ़े-लिखे लोगों की कमी रहने के कारण ही राज्य का अपेक्षित विकास नहीं हो पा रहा है. नेतरहाट से निकलने वाले छात्र सभी क्षेत्रों में है, लेकिन राजनीतिक में मात्र सुखदेव भगत गये हैं. इसलिए वह राजनीति में जाना लक्ष्य बनाया है.
श्री कुजूर ने कहा कि राजनीति खराब नहीं है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा इसे प्रदूषित कर दिया गया है. जिसके कारण अच्छे लोग राजनीति में जाना पसंद नहीं करते.
– अजीत मिश्र –