मेदिनीनगर : कांग्रेस के पलामू जिला उपाध्यक्ष औरंगजेब खां ने उर्दू मीडिल स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका के खिलाफ राशि गबन करने का आरोप लगाया है. श्री खां ने इस संबंध में राज्य के शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा है और मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.
ज्ञापन में कहा गया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सीमा परवीन कई वषों से विद्यालय में पदस्थापित है. फरजी समिति बना कर प्रधानाध्यापिका द्वारा मध्याह्न् भोजन योजना, छात्रवृत्ति सहित अन्य मद की राशि का गबन किया गया है.
विद्यार्थियों की संख्या काफी कम है, जबकि जरूरत से अधिक शिक्षक हैं. नामाकंन पंजी में विद्यार्थियों का नाम फरजी चढ़ाया गया है. इस तरह मध्याह्न् भोजन व छात्रवृत्ति की राशि की बंदरबांट की जाती है.