Advertisement
मजदूरों को एकजुट होने की जरूरत
मेदिनीनगर : गुरुवार को झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन की बैठक हुई. मुख्य अतिथि के रूप में भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य शुभेंदु सेन ने भाग लिया. बैठक में असंगठित मजदूरों को अपने हक व अधिकार के लिए एकजुट होने का आान किया. श्रम कानून में संशोधन के बहाने मजदूरों के अधिकार हनन को लेकर […]
मेदिनीनगर : गुरुवार को झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन की बैठक हुई. मुख्य अतिथि के रूप में भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य शुभेंदु सेन ने भाग लिया. बैठक में असंगठित मजदूरों को अपने हक व अधिकार के लिए एकजुट होने का आान किया. श्रम कानून में संशोधन के बहाने मजदूरों के अधिकार हनन को लेकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की गयी.
चार से छह मई तक पटना में आयोजित एक्टू का नवा राष्ट्रीय सम्मेलन में पलामू से मजदूरों को भाग लेने की अपील की गयी. बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में श्री सेन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी देश में कंपनी राज कायम करना चाहते हैं.
यही वजह है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का हर कार्य व निर्णय कॉरपोरेट घरानों के हित में हो रहा है. सरकार का रुख मजदूरों के हित के बजाये कॉरपोरेट घरानों के पक्ष में है. भाकपा माले भूमि अधिग्रहण,श्रम कानून संशोधन के खिलाफ 30 मार्च से चरणबद्ध आंदोलन चला रही है. केंद्र सरकार की नीतियों व मजदूर विरोधी कार्यो का विरोध किया जा रहा है. 26 जून को देशव्यापी जेल भरो अभियान चलाया जायेगा. इसमें किसान, गरीब, मजदूर, बेरोजगार आदि काफी संख्या में भाग लेंगे. मौके पर सरफराज आलम, रविंद्र कुमार, उदय राम, वीरेंद्र उपाध्याय, केश्वर पासवान, शंभु भुइयां आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement