Advertisement
नरसिंहपुर पथरा व सलतुआ बनेगा प्रखंड : विधायक
सतबरवा : चैनपुर के नरसिंहपुर पथरा व सलतुआ को अलग प्रखंड का दर्जा मिले, इसके लिए विधायक आलोक चौरसिया ने सदन में सवाल उठाया है. शनिवार को मेदिनीनगर से रांची जाने के क्रम में विधायक श्री चौरसिया सतबरवा में रूके. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि चैनपुर 35 पंचायत वाल प्रखंड […]
सतबरवा : चैनपुर के नरसिंहपुर पथरा व सलतुआ को अलग प्रखंड का दर्जा मिले, इसके लिए विधायक आलोक चौरसिया ने सदन में सवाल उठाया है. शनिवार को मेदिनीनगर से रांची जाने के क्रम में विधायक श्री चौरसिया सतबरवा में रूके. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि चैनपुर 35 पंचायत वाल प्रखंड था.
रामगढ़ को इससे अलग कर प्रखंड का दर्जा दिया गया है. फिर भी इलाका काफी बड़ा है. इसलिए विकास के लिए यह जरूरी है कि छोटे प्रखंडों का सृजन हो. सदन में उन्होंने यह सवाल उठाया है, जल्द ही इसका सकारात्मक नतीजा सामने आयेगा. नरसिंहपुर पथरा प्रखंड बनने की अहर्ता रखता है. लेकिन आज तक राजनीतिक कारणों से इस मामले को लटकाये रखा गया. लेकिन अब यह मांग पूरी होगी.
विधायक श्री चौरसिया ने कहा कि डालटनगंज विस में शहर से लेकर गांव तक पेयजल संकट है, इससे लोगों को निजात मिले, इसे लेकर जल्द ही सार्थक पहल की जायेगी. मौके पर राणाप्रताप कुशवाहा, उदय मेहता, वीरेंद्र कुशवाहा सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement