उंटारीरोड : उंटारीरोड के लुंबा सतबहिनी के छतरपुर गांव में मनरेगा की योजनाओं के चयन को लेकर ग्रामसभा आहूत की गयी थी. ग्रामसभा में योजनाओं को सूचीबद्ध किया जा रहा था.
इसी क्रम में वासुदेव मेहता और उसके पुत्र प्रमोद मेहता ने रजिस्टर में योजना को सूचीबद्ध करने की मांग की विलंब होने पर दोनों नाराज हो गये. आरोप है कि पंचायत सेवक मुश्ताक आलम से रजिस्टर से छिन कर फाड़ दिया और गाली–गलौज की. इस संबंध में थाना में मामला दर्ज कराया गया है.