* लेस्लीगंज के जैप आठ में परेड समारोह
मेदिनीनगर : झारखंड के डीजीपी राजीव कुमार ने कहा कि झारखंड में पुलिस के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती उग्रवाद की है. राज्य में अभी पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण के लिए कोई एकेडमी नहीं है. इसलिए यह तय किया गया है कि पुलिस को प्रशिक्षण के माध्यम से दक्ष बनाया जाये, इसके लिए एक एकेडमी की स्थापना की जायेगी.
इसे लेकर पहल की जा रही है. डीजीपी श्री कुमार लेस्लीगंज में जैप आठ में पलामू, गुमला व सिमडेगा जिला पुलिस बल के प्रशिक्षुओं का पारण परेड समारोह में बोल रहे थे. जैप आठ में पलामू के 167, गुमला के 62 व सिमडेगा के एक जवान को द्वितीय सत्र में बुनियादी प्रशिक्षण दिया गया है, जिसके बाद लेस्लीगंज स्थित जैप आठ के परिसर में पारण परेड का आयोजन किया गया था.
समारोह में डीजीपी ने कहा कि देश के अन्य राज्यों के तुलना में झारखंड में अधिक नक्सली घटना प्रतिवेदित की गयी है. लेकिन हाल के पांच–छह महीनों के दौरान उग्रवादियों के खिलाफ पुलिस को बेहतर सफलता मिली है. जो यह बताने के लिए काफी है कि हमारी पुलिस मुस्तैदी और निष्ठा के साथ अपने कार्यो को अंजाम दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि झारखंड पुलिस द्वारा ऐसी कार्य योजना तैयार की जा रही है, जिससे वह इस स्थिति में हो कि वह अपने बूते उग्रवादियों से लोहा ले सकें. इससे उग्रवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पारा मिलेट्री फोर्स की निर्भरता कम होगी.
डीजीपी ने कहा कि झारखंड पुलिस द्वारा जो एज प्रोफाइल तैयार किया गया है, उसके मुताबिक पुलिस बल में जो जवान हैं, उसमें अधिकतर की उम्र 30 से कम हैं और जो हवलदार हैं, उनकी उम्र 35-40 के बीच है. इसलिए यह तय किया गया है कि उन्हें प्रशिक्षण देकर दक्ष बनाया जायेगा. इसी बात को ध्यान में रख कर झारखंड में पुलिस प्रशिक्षण के लिए एकेडमी खोले जाने की योजना तैयार की गयी है.
इस मौके पर झारखंड शस्त्र पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक कमलनयन चौबे, पुलिस प्रवक्ता एसएस प्रधान, विधायक केएन त्रिपाठी, आइजी एमएस भाटिया, मुरारी लाल मीणा, डीआइजी आरके धान, एसपी नरेंद्र कुमार सिंह, डॉ माइकल राज, मयूर पटेल, जैप आठ के समादेष्टा सुदर्शन प्रसाद मंडल आदि मौजूद थे.
* मेदिनीनगर : लेस्लीगंज में जैप आठ के परिसर में आयोजित पारण परेड समारोह में डीजीपी राजीव कुमार ने जवानों के बीच पुरस्कार का वितरण किया. साथ ही परेड से प्रभावित होकर उन्होंने जवानों को पुरस्कार देने की भी घोषणा की. विभिन्न प्रतियोगिता में सफल होने वाले जवानों को जो पुरस्कार की घोषणा की गयी, उसके मुताबिक प्रथम स्थान पर आने वालों को 5000, द्वितीय को 3000 व तृतीय स्थान पर आने वालों को 2000 रुपये का इनाम दिया गया. इसके अलावा बड़ा खाना के लिए 50 हजार देने की भी घोषणा की.
डीजीपी श्री कुमार ने कहा कि परेड में जो दक्षता जवानों ने दिखायी, उससे यह साफ हो रहा है कि पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण ग्रहण किया है. कार्यक्रम का संचालन सार्जेट मेजर टीके झा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने किया और उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया.
* जिन्हें मिला पुरस्कार
शिवाकर राम, सिंटू कुमार, चिंटू कुमार, सत्यम कुमार, नीरज कुमार तिवारी, गौतम कुमार सिंह, श्याम कुमार गुप्ता, दीपक कुमार प्रमाणिक, मोहम्मद जुल्फर अंसारी, उमेश बैठा आदि शामिल है.
* जब चक्का धंसने लगा : मेदिनीनगर
लेस्लीगंज के जैप आठ में स्थित पारण परेड समारोह में भाग लेने राज्य के डीजीपी राजीव कुमार सहित झारखंड के कई पुलिस अफसर हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे. हेलीपैड जैप परिसर में ही बनाया गया था. बताया जाता है कि जहां हेलीपैड बना था, वहां का मिट्टी गिला था. जैसे ही हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हुई, वैसे ही हेलीकॉप्टर का पहिया धीरे–धीरे वहां धंसने लगा. पायलट के सुझ बूझ से स्थिति पर नियंत्रण किया गया. कुछ देर तक इस मामले को लेकर वरीय अधिकारियों में मंत्रणा भी की गयी.