मेदिनीनगर : पलामू उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा कि सरकारी योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए जिला प्रशासन सक्रियता के साथ लगा हुआ है. इस वर्ष पलामू में अपेक्षित बारिश नहीं हुई है. ऐसे में जिले में सुखाड़ की स्थिति बन रही है. इसे देखते हुए वैकल्पिक कृषि का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है.
श्री कुमार पुलिस स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन करने के बाद बोल रहे थे. उपायुक्त ने कहा कि पलामू में बारिश कम होती है. जल संचयन कर इस स्थिति से मुकाबला किया जा सकता है. इसलिए मनरेगा के तहत पलामू में 2700 कूप का निर्माण कराया गया है.
सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए सभी गांवों में योजना लेने को कहा गया है, ताकि रोजगार के अभाव में मजदूरों का पलायन न हो. वृद्धापेंशनधारियों को आधार आधारित भुगतान हो, इस दिशा में भी प्रशासन ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिले के 84 हजार पेंशनधारियों को आधार से लिंक अप किया जा रहा है. इसके बाद सभी पेंशनधारियों को माइक्रो एटीएम मिलेगा, जिसके माध्यम से पैसे की निकासी होगी. यह व्यवस्था लागू हो जाने के बाद पेंशनधारियों के नाम पर कोई फरजी व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं ले सकता.
उन्होंने कहा कि इस वर्ष 4000 इंदिरा आवास निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए योग्य लाभुकों का चयन हो, इसकी जिम्मेवारी ग्रामसभा को दी गयी है. पलामू के 283 पंचायतों में जहां पंचायत सचिवालय का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है, वहां सचिवालय का निर्माण कराना प्रशासन की प्राथमिकता में शामिल है. पिछड़ा कोष अनुदान के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में विकास की गति तेज की जा रही है.
बेरोजगार युवकों को इंटीग्रेटेड एक्शन प्लान के तहत प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है. श्री कुमार ने समाज के मुख्यधारा से भटके हुए लोगों को वापस मुख्यधारा में लौटने की अपील की है. कहा है कि समाज का बेहतर नागरिक बन कर वे लोकतंत्र को मजबूत करें. मौके पर एसपी नरेंद्र कुमार सिंह, जिप अध्यक्ष अनिता देवी, उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, डीडीसी मुकुंद दास, एसडीओ बिंदेश्वरी ततमा, डीएसपी मुख्यालय मुकेश कुमार महतो, अजय कुमार डीपीआरओ देवेंद्रनाथ भादुड़ी, पूर्व सांसद जोरावर राम सहित कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन अश्फाक अहमद व अनुराधा ने संयुक्त रूप से किया.