मेदिनीनगर. पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार ने सोमवार को विश्रामपुर और पांडु थाना में समीक्षा बैठक की. इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक श्री कुमार ने लंबित कांडों की समीक्षा की. यह देखा कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा जो टास्क थानेदारों को दी गयी है, उसके आलोक में कार्य हो रहा है या नहीं. समीक्षा में यह पाया गया कि जो हाल के दिनों में दर्ज मामले हैं, उसके निष्पादन के प्रति सक्रियता दिख रही है, पर जो 2009-10,11 के मामले हैं, उसे सुलझाने के प्रति अपेक्षित गंभीरता नहीं दिख रही है. डीएसपी श्री कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि एसपी का यह स्पष्ट निर्देश है कि लंबित मामलों को सुलझाया जाये. इसलिए थानेदारों को इसे गंभीरता से लेना चाहिए. एसपी के स्तर से जो टास्क दिये जाते हैं, उसे सर्वोच्च प्राथमिकता देकर निष्पादित करना चाहिए. उन्होंने दोनों थानेदारों को कहा कि प्रतिदिन एक घंटे का समय लंबित मामलों के निष्पादन पर दें. केस के अनुसंधानकर्ता के साथ बैठे, प्रगति की समीक्षा करें. साथ ही जो नये अनुसंधानकर्ता हैं, उन्हें यदि कहीं परेशानी हो रही है, तो उसे दूर करने का भी प्रयास करें. साथ ही छोटे व जमीन के विवाद स्थानीय स्तर पर ही सुलझाये जाने पर बल दिया. कहा कि कई बार ऐसा देखा जाता है कि जो मामले स्थानीय स्तर पर सुलझ सकते हैं, उसे भी केस में उलझा कर रखा जाता है, जिससे लोगों को परेशानी होती है.
BREAKING NEWS
लंबित कांडों का निष्पादन निबटायें : डीएसपी
मेदिनीनगर. पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार ने सोमवार को विश्रामपुर और पांडु थाना में समीक्षा बैठक की. इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक श्री कुमार ने लंबित कांडों की समीक्षा की. यह देखा कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा जो टास्क थानेदारों को दी गयी है, उसके आलोक में कार्य हो रहा है या नहीं. समीक्षा में यह पाया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement