21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य समारोह पुलिस स्टेडियम में होगा

उपायुक्त 9.05 बजे करेंगे झंडोत्तोलन मेदिनीनगर : स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मेदिनीनगर में मुख्य समारोह पुलिस स्टेडियम में होगा. तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 9.05 बजे उपायुक्त मनोज कुमार मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन करेंगे. इस समारोह में पलामू के स्वतंत्रता सेनानी नीलकंठ सहाय को सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा इंटर […]

उपायुक्त 9.05 बजे करेंगे झंडोत्तोलन

मेदिनीनगर : स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मेदिनीनगर में मुख्य समारोह पुलिस स्टेडियम में होगा. तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 9.05 बजे उपायुक्त मनोज कुमार मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन करेंगे. इस समारोह में पलामू के स्वतंत्रता सेनानी नीलकंठ सहाय को सम्मानित किया जायेगा.

इसके अलावा इंटर मैट्रिक की परीक्षा में टॉपर हुए छात्रों को भी जिला प्रशासन की ओर से सम्मान दिया जायेगा.

कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह जानकारी जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी ने दी. उन्होंने बताया कि सुबह छह बजे से आठ बजे तक स्कूली बच्चों द्वारा शहर के मुख्य मार्ग पर प्रभातफेरी निकाली जायेगी.

सीएसडी में ददई लोहड़ा उवि में सुधा करेंगी झंडोत्तोलन : पड़वा

(पलामू) : चनेया सीएसडी इंटर कॉलेज में विश्रमपुर विधायक चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे 10.30 बजे झंडोत्तोलन करेंगे. इसके बाद कॉलेज के टॉपर विद्यार्थियों को विधायक द्वारा सम्मानित किया जायेगा. लोहड़ा सूरत उवि में क्षेत्रीय विधायक सुधा चौधरी, उषा मार्टिन की कठोतिया कोल माइंस में सांसद कामेश्वर बैठा, राजहरा कोलियरी में परियोजना पदाधिकारी पीएन तिवारी झंडोत्तोलन करेंगे.

>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें