Advertisement
राज्य की सुरक्षा ही लक्ष्य
मेदिनीनगर : राज्य के डीजीपी डीके पांडेय का मानना है कि पूर्व में क्या हुआ, क्या नहीं. इस बात को कुरेदे बिना वर्तमान को ठीक करने की जरूरत है. राज्य को सुरक्षित रखने के दायित्व का निर्वहन बेहतर तरीके से हो, इस पर वह काम कर रहे हैं. जल्द ही इसका सकारात्मक नतीजा सामने आयेगा. […]
मेदिनीनगर : राज्य के डीजीपी डीके पांडेय का मानना है कि पूर्व में क्या हुआ, क्या नहीं. इस बात को कुरेदे बिना वर्तमान को ठीक करने की जरूरत है. राज्य को सुरक्षित रखने के दायित्व का निर्वहन बेहतर तरीके से हो, इस पर वह काम कर रहे हैं. जल्द ही इसका सकारात्मक नतीजा सामने आयेगा. डीजीपी बनने के बाद श्री पांडेय रविवार को पहली बार पलामू दौरे पर थे.
इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन में अधिकारी व जवानों के साथ सीधा संवाद किया. जवानों की समस्या जानी और उसे दूर करने की दिशा में सक्रियता के साथ काम करने का भरोसा दिलाया. डीजीपी ने पदाधिकारी व जवानों से यह जानना चाहा कि समस्या क्या है. जो भी समस्या है, उसके समाधान के रास्ते क्या हो सकते हैं. इस पर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी श्री पांडेय ने कहा कि जो भी असुविधा है, उसे सुविधा में तब्दील करना है.
पुलिस एक परिवार की तरह है और उसमें एक सदस्य वह भी हैं. जो भी समस्या है, उसके निष्पादन के लिए काम करना चाहते हैं. उन्होंने जवानों के साथ इसलिए बैठक की, क्योंकि वह जवानों से जुड़ कर रहना चाहते हैं. जब सभी जुड़ कर काम करेंगे, तो निश्चित तौर पर बेहतर काम होंगे. क्योंकि किसी भी मामले को लेकर सहमति-असहमति हो सकती है, लेकिन जब मिल-बैठ कर चर्चा होगी तो सबके रास्ते निकलते हैं.
डीजीपी ने कहा कि जवानों को संगठित होकर काम करने को कहा गया है. मौके पर पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल, अभियान एसपी कन्हैया सिंह, पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन बरवार, अजय कुमार, सार्जेट मेजर समीर कुमार महतो सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement