Advertisement
महिलाओं को मिले समान अधिकार : अनिता
मेदिनीनगर : सदर अस्पताल परिसर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष अनिता देवी ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि देश की आधी आबादी को आज भी समाज में उचित सम्मान नहीं मिल रहा है. जबकि महिलाएं पुरुषों से किसी भी मामले में पीछे नहीं हैं. चाहे वह किसी […]
मेदिनीनगर : सदर अस्पताल परिसर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष अनिता देवी ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि देश की आधी आबादी को आज भी समाज में उचित सम्मान नहीं मिल रहा है. जबकि महिलाएं पुरुषों से किसी भी मामले में पीछे नहीं हैं.
चाहे वह किसी भी तरह का कार्य हो, महिलाएं उसमें बढ़चढ़ कर भाग लेती हैं. जरूरत है उन्हें प्रोत्साहन व अवसर देने की. पुरुषों के सम्मान ही महिलाओं को भी सम्मान मिलना चाहिए. तभी समाज सुव्यवस्थित ढंग से संचालित होगा. सिविल सजर्न डॉ विजय कुमार सिंह ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा कई तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. महिलाओं की शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक उन्नति के लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहन दिया जा रहा है. हालांकि पहले की अपेक्षा महिलाओं की स्थिति में काफी सुधार हुआ है.
फिर भी महिलाओं के उन्नति के लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. मौके पर एसीएमओ डॉ एससी झा, समाज कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार साहु, डॉ उषाकिरण सिंह, डॉ नीलम होरो आदि ने महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला. महिला दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल परिसर से झांकी निकाली गयी. इसका नेतृत्व स्नेहलता रंजन ने किया. झांकी शहर के मुख्य मार्गो का भ्रमण करते हुए वापस सदर अस्पताल पहुंचा.
10 सहिया सम्मानित : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बेहतर कार्य करने के लिए 10 साहिया को सम्मानित किया गया. सदर अस्पताल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में साहियाओं को सम्मानित किया गया. सदर प्रखंड की साहिया राजकुमारी श्रीवास्तव को श्रेष्ठ कार्य के लिए कप देकर सम्मानित किया गया. मौके पर डॉ एमपी सिंह, डॉ अवधेश सिंह, राजेश कुमार साह, डॉ उषाकिरण सिंह, डॉ नीलम होरो, इंद्रजीत सिंह डिंपल, उषा रानी सहित काफी संख्या में साहिया मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement