चैनपुर(पलामू). चैनपुर थाना परिसर में होली को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय ने की. बैठक में होली को प्रेम व भाईचारगी के बीच शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. थाना प्रभारी श्री मालवीय ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है. आपसी गिले-शिकवे भूल कर प्रेम से गले मिलने का त्योहार है.
लेकिन इस पर सावधानी बरतने की जरूरत है. कुछ लोग जानबूझ कर पर्व को खराब करने का प्रयास करते हैं, वैसे लोगों पर पुलिस की नजर रहेगी. उन्होंने संयम बरतते हुए त्योहार मनाने की बात कही. उन्होंने उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही. अफवाह पर ध्यान देने पर जोर दिया. कहा कि यदि किसी तरह की कोई गड़बड़ी की होती है, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे.
उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों व समाजसेवियों से आग्रह किया कि अपने गांव में बैठक कर लोगों से खासकर युवाओं से बात कर उन्हें शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की. उन्होंने शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने की बात कही. उन्होंने अभिभावकों से अपील किया बच्चों को उस दिन मोटरसाइकिल न दें. मौके पर प्रमुख गीता देवी, पुलिस निरीक्षक टी सोरेन, एसआइ राजीव कुमार रवि, एएसआइ अर्जुन गोप, काशी प्रसाद, दिनेश कमलापुरी, सलामुद्दीन खान, रामलखन चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे.