पाटन (पलामू). मनरेगा को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया. मालूम हो कि मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया था, लेकिन उपस्थिति कम होने के कारण स्थगित कर दिया गया था. उसके बाद बुधवार को जन सुनवाई की गयी. जन सुनवाई में मनरेगा कार्य में मजदूरों के बकाये मजदूरी भुगतान, बीपीटी के भुगतान का मामला उठाया गया. जॉब कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने को कहा गया है.
मजदूरों को नया जॉब कार्ड बनाने के लिए भी मांग की गयी. जन सुनवाई में बीडीओ वीरेंद्र सोय ने कहा कि आवंटन उपलब्ध होते ही बकाये मजदूरी का भुगतान कर दिया जायेगा.
जो भी लंबित योजना है, उसे पूरा करने के बाद ही नयी योजनाओं पर कार्य शुरू किये जायेंगे. जिस पंचायत में योजना नहीं चल रही है, उस पंचायत में योजना चलाने पर चर्चा किया गया. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख नंददेव मांझी, बीपीओ दीपक कुमार, मुखिया राकेश कुमार दुबे, चंद्रदेव सिंह, जेइ प्रभंजन कुमार, विश्वनाथ प्रजापति, संजीव कुमार, देवेंद्र उपाध्याय, सुरेंद्र तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे. मुखिया धीरेंद्रनारायण उपाध्याय ने जनसुनवाई संपन्न करायी२.