10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी नहीं, तो टैक्स भी नहीं

व्यवस्था से नाखुश आबादगंज के कनेक्शनधारियों का फैसला मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर पर्षद आर्थिक बदहाली के शिकंजे में है. खजाना खाली है. कर्मी मानदेय व वेतन की मांग कर रहे हैं. नगर पर्षद हाथ खड़ा कर रहा है. पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार भारती लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे कर अदा […]

व्यवस्था से नाखुश आबादगंज के कनेक्शनधारियों का फैसला
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर पर्षद आर्थिक बदहाली के शिकंजे में है. खजाना खाली है. कर्मी मानदेय व वेतन की मांग कर रहे हैं. नगर पर्षद हाथ खड़ा कर रहा है. पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार भारती लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे कर अदा करें. लेकिन इसका अपेक्षित परिणाम सामने नहीं आ रहा है.
कारण नगर पर्षद जो शुल्क ले रहा है, उसके एवज में जो सुविधा मिलनी चाहिए, उसका अभाव है. यही कारण है कि आबादगंज जो वर्षो से ड्राइजोन के रूप में चिह्न्ति है, वहां जिन लोगों ने पानी का कनेक्शन लिया है, उन्हें नियमित पानी नहीं मिल रहा है. वे परेशान हैं, करें तो करें क्या? अब वहां के लोगों ने एक तरह से पानी टैक्स नहीं देने का मन बनाया है.
कई कनेक्शनधारियों द्वारा तहसीलदार को यह स्पष्ट रूप से कह दिया गया कि वे लोग टैक्स का भुगतान नहीं करेंगे. जब पानी ही नहीं मिल रहा है, तो टैक्स क्यों? वार्ड पार्षद नीतू सिंह का कहना है कि यह बात बिल्कुल सही है कि आबादगंज क्षेत्र में नियमित जलापूर्ति नहीं हो रही है. जल टैक्स लोग अदा करें, इसके लिए दबाव बना पाने की स्थिति भी नहीं है. क्योंकि वे लोग इस बात को देख रहे हैं कि पानी नहीं मिल रहा है, तो कैसे कहा जाये कि टैक्स अदा कर दो. अब सोचना तो नगर पर्षद व पीएचइडी को है कि वह करेंगे क्या. यदि नगर पर्षद को टैक्स चाहिए, तो पानी उपलब्ध कराये. गौरतलब है कि आबादगंज क्षेत्र में लगभग 200 लोगों ने कनेक्शन लिया है. लेकिन नियमित पानी नहीं मिल पा रहा है. आबादगंज का इलाका पिछले कई वर्षो से जल संकट ङोल रहा है. विभाग ने इसे ड्राइजोन घोषित कर रखा है.
ठोस पहल की जरूरत : आबादगंज के जिन इलाकों में जल संकट हैं, उसमें वार्ड नंबर 16,17 व 18 है. इन तीनों वार्ड के पार्षद इस मामले में क्या सोचते हैं, प्रस्तुत है उनकी राय : वार्ड नंबर 16 की पार्षद नीतू सिंह का कहना है कि कनेक्शनधारी जो कुछ कह रहे हैं, वह सत्य है. पानी नहीं मिल रहा है. कई इलाके ऐसे हैं, जहां अभी तक पाइपलाइन नहीं बिछा है.
वार्ड के लोग लगभग डेढ़ वर्ष पहले ही आवेदन देकर इसकी जानकारी दे चुके हैं कि उनलोगों को पानी नहीं मिल रहा है, इसलिए टैक्स अदा नहीं करेंगे. वार्ड नंबर 17 की पार्षद कुंवर देवी का कहना है कि आबादगंज का जो ढलान वाला क्षेत्र है, उस क्षेत्र के कनेक्शनधारियों को पानी मिलता है. बाकी क्षेत्र उपेक्षित है. इस मसले का हल निकलना चाहिए. कनेक्शनधारियों ने जो टैक्स अदा नहीं करने का निर्णय लिया है, वह सही है.
वार्ड नंबर 18 के पार्षद अमित कुमार सिंह का कहना है कि आबादगंज इलाके में पानी की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए. यह सही है कि आबादगंज इलाके में लोग पानी के लिए परेशान हैं. नगर पर्षद को इस मामले में ठोस पहल करनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें