Advertisement
प्रमुख पति सहित तीन गिरफ्तार
मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने सदर प्रखंड प्रमुख नीरा देवी के पति राजू तिर्की, कुख्यात अपराधी डब्लू सिंह के भाई गोविंद सिंह उर्फ छोटू व सुशील उरांव को पकड़ा है. इन तीनों की गिरफ्तारी सदर थाना क्षेत्र के गुरियाही से की गयी है. इस संबंध में सदर थाना प्रभारी हरीश पाठक ने बताया कि प्रमुख […]
मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने सदर प्रखंड प्रमुख नीरा देवी के पति राजू तिर्की, कुख्यात अपराधी डब्लू सिंह के भाई गोविंद सिंह उर्फ छोटू व सुशील उरांव को पकड़ा है. इन तीनों की गिरफ्तारी सदर थाना क्षेत्र के गुरियाही से की गयी है. इस संबंध में सदर थाना प्रभारी हरीश पाठक ने बताया कि प्रमुख के पति व डब्लू सिंह का भाई मिल कर एक व्यक्ति का जमीन हड़पने का प्रयास कर रहे थे, इसी के तहत जमीन में जेसीबी लगायी गयी थी और रास्ता तैयार किया जा रहा था.
यद्यपि जिसके जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था, उसके द्वारा पुलिस से शिकायत नहीं की गयी थी. लेकिन एसपी मयूर पटेल को किसी ने दूरभाष पर इसकी जानकारी दी थी, जिसके बाद एसपी ने स्थल पर जाकर मामले को देखने का निर्देश दिया था. वहां जाने के बाद यह पाया गया कि जमीन कब्जा करने के लिए जेसीबी लगायी गयी है. गोविंद सिंह व राजू तिर्की खड़ा होकर काम करा रहा था. पुलिस को देखते हुए ये लोग भागने लगे, इसी क्रम में पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा. जांच के क्रम में डब्लू सिंह के भाई छोटू सिंह के पास से एक पिस्तौल व दो गोली बरामद की गयी. तीनों को जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement