प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.28 फरवरी,एक तथा दो मार्च 2015 को रांची में कला-संस्कृति,खेलकू द व युवा कार्य विभाग द्वारा युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसमें भाग लेने के लिए पलामू से कलाकारों का चयन किया गया. पिछले 13 व 14 फरवरी को टाउन हॉल में जिन कलाकारों का ऑडिशन हुआ था, उनमें से चयनित कलाकारों की सूची जारी की गयी है. पलामू के संयोजक सैकत चटोपाध्याय व रजनीकांत सिंह ने बताया कि एकल लोक संगीत में सूरज तहलका, पवन सिंह, अजीत कुमार पाठक, नरेंद्र कुमार सिंह, सुगम संगीत में पंकज कुमार, उमाशंकर मिश्रा, सौभिक बोराल, प्रीति कुमारी, शास्त्रीय संगीत में गणेश त्रिवेदी, समूह लोक गीत में अविनाश सिन्हा एवं साथी, एकल समसामयिक नृत्य में आइवी मल्लिक, दिप्ती कुमारी, जानवी कुमारी, ज्योति कुमारी प्रथम तथा ज्योति कुमारी द्वितीय, लोक नृत्य समूह में दिव्या किरण कुजूर व साथी, अंकिता सिंह एवं साथी तथा स्नेह तिर्की एवं साथी का चुनाव निर्णायक मंडल द्वारा किया गया है. इसके अलावा मासूम आर्ट ग्रुप द्वारा इमली का पेड नाटक प्रस्तुत किया जायेगा. संयोजकद्वय द्वारा बताया गया कि चित्रकला,भाषण,वाद-विवाद व रंगोली विधा से अभी भी 15 कलाकारों का चयन करना है. इच्छुक कलाकार आवेदन 24 फरवरी तक जमा कर सकते हैं. पलामू से कुल 100 प्रतिभागी 28 फरवरी को रांची के लिए रवाना होंगे. अधिक जानकारी के लिए 9431193035 पर संपर्क किया जा सकता है.
BREAKING NEWS
….युवा महोत्सव के लिए पलामू के कलाकारों का चयन
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.28 फरवरी,एक तथा दो मार्च 2015 को रांची में कला-संस्कृति,खेलकू द व युवा कार्य विभाग द्वारा युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसमें भाग लेने के लिए पलामू से कलाकारों का चयन किया गया. पिछले 13 व 14 फरवरी को टाउन हॉल में जिन कलाकारों का ऑडिशन हुआ था, उनमें से चयनित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement