पड़वा (मेदिनीनगर) : पड़वा के लोहड़ा मध्य विद्यालय में सोमवार को साइकिल वितरण के दौरान प्रत्येक छात्र से साइकिल के एवज में 500-500 रुपये वसूले जाने का खुलासा हुआ है. पड़वा मवि की छात्र पुष्पा कुमारी और मुड़कटवा उत्क्रमित मवि की छात्र प्रमिता व चंचला कुमारी ने विधायक सुधा चौधरी से राशि वसूले जाने की शिकायत की है.छात्राओं ने बताया कि साइकिल पानेवालों की सूची में नाम शामिल करने के लिए 500-500 रुपये लिये गये हैं.
राशि वसूली की बात सामने आने पर मुड़कटवा उत्क्रमित मवि के प्रधानाध्यापक मुनी राम ने छात्राओं से कहा कि विद्यालय से अपना पैसा वापस ले लें. वहीं, पड़वा मवि के शिक्षक अमरेंद्र गुप्ता पर भी राशि वसूलने का आरोप लगा है. वह समारोह में मौजूद नहीं थे.
उन्होंने फोन पर बताया कि उन पर जो आरोप लगे हैं, वह बेबुनियाद है. विधायक ने जांच पूरी होने तक साइकिल वितरण पर रोक लगाने को कहा है. उन्होंने बीइइओ महेंद्र सिंह से कहा कि पहले मामले की जांच करायें, इसके बाद वितरण कार्यक्रम रखें. बीइइओ ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी.
सोमवार को दोनों विद्यालयों के 49 छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया. पड़वा प्रखंड में 102 साइकिल का वितरण होना है. विदित हो कि प्रधानाध्यापक मुनी राम राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हैं.