– रेहला कला गांव की घटना
– घर का दरवाजा तोड़ कर दिया घटना को अंजाम
– अरुण दीक्षित गिरफ्तार हृदया दीक्षित फरार
विश्रमपुर (पलामू) : रेहला स्थित रेहला कला गांव में विधवा से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना मंगलवार देर रात की है. पीड़िता के बयान पर रेहला के दीक्षित मुहल्ला निवासी अरुण दीक्षित व हृदया दीक्षित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
दर्ज मामले में पीड़िता ने कहा कि वह मंगलवार रात अपने घर पर अकेली थी. इस दौरान अरुण व हृदया उनके घर पहुंचे व दरवाजा खटखटाया. पीड़िता के दरवाजा नहीं खोलने पर दोनों दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे व दुष्कर्म किया.
पुलिस उपाधीक्षक मुकेश महतो ने बताया कि अरुण दीक्षित को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, फरार हृदया दीक्षित की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.