तरहसी(पलामू) : तरहसी प्रखंड के सेलारी पंचायत के बेलहा मलेरिया की चपेट में है. जानकारी के अनुसार कम से कम 40 लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं. पीड़ित रामकुमार महतो, उमेश कुमार, नवलेश कुमार, जगमानी देवी, तारा देवी ने बताया कि जब वे लोग इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, तो डॉक्टर उमेश सिंह ने कहा कि यहां दवा की कोई व्यवस्था नहीं है, इसलिए बेहतर होगा कि इलाज निजी चिकित्सक से करायें.
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विजय रजक ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. जानकारी मिलने पर डॉक्टरों का टीम वहां भेजी जायेगी.