विश्रमपुर (पलामू) : रेहला थाना क्षेत्र के लुरीखुरी में हथियारबंद अपराधियों ने केवल राम के घर में लूटपाट की. विरोध करने पर घर के सदस्यों के साथ मारपीट भी की गयी. अपराधियों ने 50 हजार रुपये की संपत्ति भी लूट लिये. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात करीब 11 बजे 10 की संख्या में अपराधी केवल राम के घर में घुस गये.
हथियार का भय दिखा कर उनके पुत्र संजय कुमार को कब्जे में ले कर लूटपाट करने लगे. विरोध करने पर संजय व केवल राम की पिटाई की. इसमें दोनों घायल हो गये. इस संबंध में केवल राम ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रेहला थाना में मामला दर्ज कराया है.
लूटपाट की घटना में वृद्धि : रेहला व विश्रमपुर थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में लूटपाट की घटना में वृद्धि हो गयी है. आंकड़ों की बात करें, तो हर रोज लूटपाट की घटना हो रही है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है.
गश्ती तेज होगी : रेहला थाना प्रभारी जयंत तिर्की ने कहा कि अपराध की घटना में रोक लगाने का प्रयास जारी है. गश्ती अभियान को भी तेज किया जायेगा.
विद्यालय में चोरी : विश्रमपुर
नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 के नवडीहवा न्यू प्राथमिक विद्यालय के कार्यालय का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने कुरसी, पोशाक सहित कई उपकरण की चोरी कर ली. इस संबंध में वरीय शिक्षक सुदामा राम ने विश्रमपुर थाना में मामला दर्ज कराया है.