5 डालपीएच 5…गश्ती टीम के साथ रेंजरबेतला. बेतला नेशनल पार्क में निगरानी रखने के लिए विशेष गश्ती टीम की बहाली की गयी है. गश्ती टीम के सदस्यों को बेतला रेंजर नथुनी सिंह ने सोमवार को कई टिप्स दिये. जंगल की देखरेख में उनकी भूमिका पर जोर दिया. बताया कि जंगल वन विभाग की नहीं, बल्कि आम लोगों की संपत्ति है. इसकी सुरक्षा में सबकी भागीदारी जरूरी है. उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में आज भी लोग जंगल को उजाड़ने में लगे हुए हैं. वैसे लोगों पर अंकुश लगाने के लिए विभाग पूरी सक्रियता के साथ काम कर रहा है. लेकिन विशेष गश्ती टीम की इसमें अहम भूमिका है. टीम शिकारियों व लकड़ी चोरों पर विशेष निगरानी रखे. किसी तरह की गड़बड़ी करनेवालों की सूचना विभाग को दें. गश्ती टीम के सदस्यों में वंशी यादव, छठू राम, राजेश राम, बालदेव सिंह, लालदेव सिंह, जयराम सिंह आदि के नाम शामिल है. मौके पर फोरेस्टर जवाहर सिंह, प्रधान सहायक जनेश्वर दुबे सहित कई लोग मौजूद थे.——पार्क में वाहन पलटाबेतला. बेतला पार्क में रविवार को एक पर्यटक वाहन पलट गया. हालांकि इस दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आयी है. लोगों की मदद से वाहन को हटाया गया. वन कर्मियों के अनुसार नशे में होने के कारण चालक ने वाहन पर से संतुलन खो दिया. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर मोरम की बजाय मिट्टी की भरावट करने से बारिश होने पर चलना मुश्किल हो गया है.बाघ के नाम पर भीड उमडीबेतला: गत दिनों बेतला पार्क में पर्यटकों को बाघ दिखायी देने के बाद रविवार व सोमवार को पर्यटकों की भीड उमडी. बडी संख्या में लोग पार्क घुमने पहंुचे, हालांकि बाघ उन्हें नहीं दिखा.
BREAKING NEWS
ओके …शिकारियों व लकड़ी चोरों पर नजर रखे विशेष गश्ती टीम : रेंजर
5 डालपीएच 5…गश्ती टीम के साथ रेंजरबेतला. बेतला नेशनल पार्क में निगरानी रखने के लिए विशेष गश्ती टीम की बहाली की गयी है. गश्ती टीम के सदस्यों को बेतला रेंजर नथुनी सिंह ने सोमवार को कई टिप्स दिये. जंगल की देखरेख में उनकी भूमिका पर जोर दिया. बताया कि जंगल वन विभाग की नहीं, बल्कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement