मेदिनीनगर. होमगार्ड के कई जवानों ने प्रभारी जिला समादेष्टा अनिल पांडेय के खिलाफ दुर्व्यवहार करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर होमगार्ड के जवानों ने शहर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि वे लोग होमगार्ड के जिला समादेष्टा कार्यालय में शनिवार को जाकर ड्यूटी की मांग कर रहे थे.
इसके अलावा लोकसभा चुनाव तथा मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में की गयी ड्यूटी का मानदेय मांग कर रहे थे. आरोप है कि प्रभारी जिला समादेष्टा अनिल पांडेय द्वारा अजीत कुमार दुबे व अन्य होमगार्ड के जवानों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. गाली-गलौज व धक्का-मुक्की की गयी.
साथ ही जान से मारने की भी धमकी दी गयी. भुक्तभोगी जवानों ने थाना में दिये गये आवेदन में कहा है कि इस मामले में कार्रवाई की जाये. आवेदन देने वालों में अजीत कुमार दुबे, आशीष कुमार, अवधबिहारी ठाकुर, प्रदीप कुमार गुप्ता, अखिलेश कुमार, नारद यादव, रमेश कुमार मेहता, शिवपूजन मेहता, जयप्रकाश कुमार मेहता, रामवृक्ष सिंह, राजगीर मेहता आदि शामिल है.