मेदिनीनगर : गुरहा पंचायत की मुखिया के घरेलू नौकर श्यामलाल साव की मौत के मामले में मुखिया सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामला मृतक श्यामलाल साव के पिता के बयान के आधार पर दर्ज किया गया.
इसमें मुखिया शबा फिरदौस, मुखिया पति गुल खां, बादशाह खां, लाल खां, परवेज खां व एताबुल अंसारी का नाम शामिल है. पुलिस ने मुखिया पति गुल खां व लाल खां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस उपाधीक्षक मुकेश कुमार महतो ने बताया कि दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. मामले की गहन छानबीन की जा रही है.