मेदिनीनगर. नौजवान संघर्ष मोरचा के पलामू जिलाध्यक्ष कृपाल सिंह ने कहा कि जनता को विकास की राजनीति पसंद है. युवा नेतृत्व पर लोगों को भरोसा है, यही कारण है कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में विरोधियों के तमाम प्रयास के बाद भी मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष भानुप्रताप शाही की जीत हुई है.
अब मोरचा पलामू प्रमंडल के सवाल को लेकर गंभीरता के साथ कार्य करेगी. क्योंकि मोरचा पलामू प्रमंडल की माटी की पार्टी है और बेहतर पलामू गढ़ना मोरचा का राजनीतिक लक्ष्य है. इसके लिए सक्रियता के साथ काम किया जायेगा. पत्रकारों से बात करते हुए मोरचा जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि नौजवान राजनीति से लैस हो, हक व अधिकार के लिए संघर्ष तेज हो, इसके लिए मोरचा ने हमेशा प्रयास किया है.
पलामू प्रमंडल की बेहतरी के लिए जो कार्य होना चाहिए, उस मामले को लेकर अब मोरचा पूरी सक्रियता के साथ काम करेगी, क्योंकि भवनाथपुर में केंद्रीय अध्यक्ष श्री शाही को जनादेश देकर जनता ने यह स्पष्ट कर दिया कि उसे नौजवान नेतृत्व पर ही भरोसा है और नौजवान के नेतृत्व में ही पलामू प्रमंडल बदलेगा.