10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….स्कूली बच्चों ने शांति मार्च निकाला

फोटो-नेट से हरिहरगंज(पलामू). प्रखंड के सतगांवा स्थित ल्यूमिनस मेंटर्स एकेडमी के विद्यार्थियों ने पाकिस्तान के पेशावर में हुए आर्मी स्कूल पर आतंकी हमले में मारे गये स्कूली बच्चों की याद में शांति मार्च निकाला गया. इसकी शुरुआत विद्यालय परिसर में अखिल भारतीय नाई संघ ट्रेड यूनियन के जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर ने हरी झंडी दिखा कर […]

फोटो-नेट से हरिहरगंज(पलामू). प्रखंड के सतगांवा स्थित ल्यूमिनस मेंटर्स एकेडमी के विद्यार्थियों ने पाकिस्तान के पेशावर में हुए आर्मी स्कूल पर आतंकी हमले में मारे गये स्कूली बच्चों की याद में शांति मार्च निकाला गया. इसकी शुरुआत विद्यालय परिसर में अखिल भारतीय नाई संघ ट्रेड यूनियन के जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर ने हरी झंडी दिखा कर की. शांति मार्च में शामिल बच्चे में हाथ में तख्ती लिए मौन जुलूस निकाला. इस दौरान विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण किया गया. मैन बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के परिसर में कैंडल जला कर मारे गये विद्यार्थियों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. रघुपति राघव राजा राम भजन प्रस्तुत किया गया. वहीं दो मिनट का मौन भी रखा गया. मौके पर विद्यालय के निदेशक सह प्रधानाध्यापक डॉ सत्येंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि आतंकवाद पूरे विश्व से समाप्त होना चाहिए, अन्यथा मानवता खतरे में पड़ जायेगा. रमेश ठाकुर ने कहा कि मारे गये निर्दोष बच्चों के साथ पूरा विश्व खड़ा है. मौके पर सहायक शिक्षक एसएसएन झा, एसके पाठक, विकास कुमार, महेंद्र प्रसाद, जयंत सिंह, नागेंद्र मिश्रा, सुमन, प्रभा सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें