मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने विकास दुबे गिरोह के सक्रिय सदस्य फोटू दुबे उर्फ अभिषेक दुबे सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दो अपराधी सड़क लूट के मामले में गिरफ्तार किये गये हैं.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से 7.65 एमएम एक लोडेड सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल सहित दो पिस्तौल, दो मोबाइल व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) मुकेश कुमार महतो ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि छह जुलाई को रात में चैनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वडीहा गांव में मनोज दुबे को गोली मार कर घायल कर दिया गया था. इस मामले में नामजद आरोपी फोटू दुबे और आनंद दुबे था.
दोनों को शहर थाना प्रभारी मनोज ठाकुर के नेतृत्व में छापामारी कर हमीदगंज के भीष्मनारायण कॉलेज के मैदान के पास से गिरफ्तार किया गया. तलाशी के दौरान वह पिस्तौल फोटू दुबे के पास से मिला, जिसका प्रयोग गोली चालन में किया गया था. पुलिस उपाधीक्षक श्री महतो ने बताया कि फोटू दुबे विकास दुबे गिरोह का सक्रिय सहयोगी है.
वह गढ़वा में अधिवक्ता सत्येंद्र तिवारी को गोली मार कर हत्या कर दी थी. फरवरी 2013 में गढ़वा में बस एजेंटी के विवाद में उदय पहलवान की हत्या हुई थी. इस कांड में भी वह नामजद आरोपी है. डीएसपी ने बताया कि हाल में जीएलए कॉलेज के पास एके ट्रेडर्स पर 21 जून को जो गोली चालन की घटना हुई थी, उसमें फोटू दुबे फरार चल रहा था. 22 जून को शाहपुर गढ़वा मार्ग पर भिखही मोड़ के पास से ट्रकों से हुई लूटपाट के मामले में शामिल दो अपराधी गुड्ड चौरसिया व दीपक चौरसिया पकड़े गये हैं.
गिरोह के सरगना कांग्रेस चौरसिया ने अपनी गिरफ्तारी के बाद इनलोगों के नाम का खुलासा किया था, जिसके आधार पर दोनों को पकड़ा गया. दोनों अपराधी चैनपुर थाना क्षेत्र के मङिाआंवा गांव के रहने वाले हैं. गुड्डू चौरसिया शिव हत्याकांड का आरोपी है. फिलहाल वह इस मामले में जमानत पर था.