चैनपुर (पलामू)गृहस्वामी संजू शर्मा को पीट कर घायल किया- बेटी सरिता ने 20 दिन पहले ही बच्चे को जन्म दिया थाफोटो-16 डालपीएच-1 व 2कैप्सन-घायल गृहस्वामी, घर पर विलाप करते लोगप्रतिनिधि, चैनपुर (पलामू)चैनपुर के बनखेता गांव के पास इंदिरा नगर में डकैतों ने गृहस्वामी संजू शर्मा को डंडे से पीट कर घायल कर दिया. पुत्री सरिता देवी को गोली मार कर हत्या कर दी. सरिता की शादी विश्रामपुर के सिंजो गांव में हुई थी. मायके आयी थी. 20 दिन पहले बच्चा हुआ था. सदर अस्पताल में भरती घायल गृहस्वामी के बयान के आधार पर चैनपुर थाने में नेनुआ खुरा गांव के अरुण शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कुछ दिन पूर्व अरुण शर्मा ने संजू शर्मा को धमकी दी थी. सोमवार की शाम सात बजे 12-15 अपराधी उनके घर में घुस गये और लूटपाट करने लगे. संजू शर्मा की पुत्री सरिता देवी, गीता कुमारी व रीता कुमारी अपराधियों से उलझ गयी. इसी बीच एक अपराधी ने पिस्तौल निकाल कर सरिता के सिर में गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने बांसडीह के बिजुरिया भुइयां के घर में भी डाका डाला. शोर सुन कर संतोष भुइंया अपने घर से बाहर निकले, तो उन्हें भी बंधक बना कर घर से 15 हजार की लूटपाट की.
BREAKING NEWS
डकैतों ने बेटी को गोली मार दी
चैनपुर (पलामू)गृहस्वामी संजू शर्मा को पीट कर घायल किया- बेटी सरिता ने 20 दिन पहले ही बच्चे को जन्म दिया थाफोटो-16 डालपीएच-1 व 2कैप्सन-घायल गृहस्वामी, घर पर विलाप करते लोगप्रतिनिधि, चैनपुर (पलामू)चैनपुर के बनखेता गांव के पास इंदिरा नगर में डकैतों ने गृहस्वामी संजू शर्मा को डंडे से पीट कर घायल कर दिया. पुत्री सरिता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement