हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय परिसर में चलंत लोक अदालत लगायी गयी. इसकी जानकारी लोगों को नहीं मिलने के कारण लोगों की उपस्थिति कम देखी गयी. इस लोक अदालत में पलामू व्यवहार न्यायालय के सब जज सह विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव उत्तम आनंद ने लोगों को कानून की जानकारी के बारे में लोगों को बताया. उन्होंने कहा की संविधान में जो कानून बनाये गये हैं. उसकी जानकारी सभी लोगों को होनी चाहिए.
श्री आनंद ने कहा कि जो लंबित मामले हैं, उनके निबटारे के लिए न्यायपालिका ने विधिक जागरूकता प्राधिकार के तहत लोक अदालत का आयोजन करती है. इसमें आपसी सुलह, समझौता के आधार पर मामले का निष्पादन किया जाता है. इस चलंत लोक अदालत में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद थी. जो कई रोगियों की जांच कर उन्हें दवा दी गयी. मौके पर अधिवक्ता वीणा मिश्रा, चंद्रेश्वर प्रसाद, कन्हैया प्रजापति, आलोक सिन्हा, बीडीओ मो असलम, सीओ जितेंद्र कुमार मंडल समेत कई लोग मौजूद थे.