छतरपुर (पलामू) : छतरपुर में अवैध तरीके से क्रशर संचालित कर रहे 16 क्रशर मालिकों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया गया है. मामला जिला खनन पदाधिकारी चिंतामणि महतो ने दर्ज कराया है.
मालूम हो कि अनुमंडल टास्क फोर्स द्वारा 28 जून को तिलदाग, बेलारी, अरर व खोडी में छापामारी कर क्रशर को सील किया गया था. आरोप है कि क्रशर मालिकों द्वारा अवैध पत्थर उत्खनन कर क्रशर के माध्यम से छरी का उत्पादन कर बिक्री की जाती है. पहली बार इस तरह का मामला दर्ज होने पर क्रशर संचालकों में हड़कंप है.
इसके पहले भी भी 63 क्रशर को सील किया गया था. जिला खनन पदाधिकारी श्री महतो ने बताया कि अवैध उत्खनन कर पत्थर का भंडारण व कारोबार करना झारखंड लघु खनिज नियमावली का उल्लंघन है. इसी के तहत कार्रवाई की गयी है.
जिन पर हुआ मामला दर्ज
अरर के रणधीर कुमार जायसवाल, अजय प्रसाद जायसवाल, विनय प्रसाद जायसवाल उर्फ गुड्ड, पंकज जायसवाल, वृजबिहारी जायसवाल, सत्य नारायण प्रसाद जायसवाल, सिकंदर प्रसाद जायसवाल, देवकुमार जायसवाल, खोडी के पूरण यादव, बेलारी के अवधेश यादव, नावाबाजार के हरेश गुप्ता व आफताब आलम, छतरपुर के कुंजु सिंह व पप्पू जायसवाल, तिलदाग के नंदू सिंह व मेदिनीनगर के छोटन उपाध्याय का नाम शामिल है.